Breaking News
Home / breaking / VIDEO: जलपोत में लगी आग, 28 लोगों ने कूदकर बचाई जान

VIDEO: जलपोत में लगी आग, 28 लोगों ने कूदकर बचाई जान

 

विशाखापत्‍तनम। विशाखापत्‍तनम में सोमवार को एक जलपोत  में आग लग गई। इसमें 29 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें से 28 लोगों को बचा लिया गया है जबकि एक अभी भी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो

पोत में आग लगते ही सभी 29 कर्मचारी पानी में कूद गए। सूचना मिलते ही एक अन्‍य पोत के जरिए भारतीय तटरक्षक बल की टीम मौके पर पहुंची और 28 क्रू मेंबर्स को बचा लिया। लेकिन एक का पता नहीं चल सका है। हादसे के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले…

इसी साल अप्रैल में देश के सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में भी आग लग गई थी। इससे एक नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान की मौत हो गई थी। आग उस वक्त लगी थी जब यह पोत कर्नाटक के कारवार बंदरगाह पहुंच रहा था। लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान के नेतृत्व में ही पोत पर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। आग बुझाने के दौरान धुंए की चपेट में आकर लेफ्टिनेंट कमांडर अचेत हो गए थे। उन्‍हें बचाया नहीं जा सका था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …