देखें वीडियो
एनएसए डोभाल ने शोपियां में सुरक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस मौके पर डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। डोभाल ने शोपियां में उस इलाके के लोगों से बात की जहां बुरहान वानी को मारा गया था। इसके बाद पत्थरबाजी की घटनाएं भी बढ़ गई थीं। हालांकि यह क्षेत्र अब सामान्य है।
कौन हैं डोभाल
अजीत कुमार डोभाल, आई.पी.एस., भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। वे 30 मई 2014 से इस पद पर हैं। डोभाल भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। इससे पहले शिवशंकर मेनन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।
डोभाल रॉ में भी रह चुके हैं और भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी भी कर चुके हैं। हाल ही पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक में डोभाल की ही रणनीति रही थी। अब उनके जीवन पर फ़िल्म भी बनने जा रही है। उसमें अक्षय कुमार डोभाल का रोल करेंगे।