Breaking News
Home / breaking / Statue of Unity: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत को किया समर्पित

Statue of Unity: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत को किया समर्पित

 

अहमदाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर बुधवार को देश को खास तोहफा मिला है। सरदार पटेल के सम्मान में बनाए गए उनके 182 मीटर ऊंचे विशाल ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया।

उन्होंने लीवर घुमाकर पहले उदघाटन किया। फिर मूर्ति के चरणों का 30 नदियों के जल से अभिषेक किया। इस दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने पहले तिरंगी पट्टी बनाई और फिर पुष्पवर्षा की।

देखें वीडियो

समारोह में मोदी के साथ गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। दुनिया की सबसे ऊंची बताई जा रही यह प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुनी ऊंची है और नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर स्थापित की गई है।
इससे पहले पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी और वैली ऑफ फ्लोवर्स’ का उद्घाटन किया।

हजारों को मिलेगा रोजगार

सरकार का मानना है कि पटेल की मूर्ति देखने रोज 15 हजार पर्यटक पहुंचेंगे। इससे आसपास के लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा।

ये हैं खासियतें

– स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और यह महज 33 माह के रिकॉर्ड कम समय में बनकर तैयार हुई है।

– इसका निर्माण 19 दिसंबर, 2015 को शुरू किया गया था।

– यह मूर्ति 182 मीटर ऊंची है। यह चीन में स्थित स्प्रिंग टेंपल की बुद्ध की प्रतिमा (153 मीटर) से भी ऊंची है और न्यूयॉर्क में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से लगभग दोगुनी ऊंची है।

– इस मूर्ति का निर्माण 2,989 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

– कांसे की परत चढ़ाने के एक आशिंक कार्य को छोड़ कर इसके निर्माण का सारा काम देश में किया गया है।
– यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

– स्टैचू के नीचे एक म्यूजियम भी तैयार किया गया है जहां पर सरदार पटेल की स्मृति से जुड़ी कई चीजें रखी गई हैं।

– इस मूर्ति में दो लिफ्ट लगी हुई हैं जिनके जरिए सरदार पटेल की छाती पहुंच सकेंगे और सरदार सरोवर बांध का नजारा देख सकेंगे, इतना ही नहीं खूबसूरत वादियों का भी मजा ले सकेंगे। सरदार की मूर्ति तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए पुल और बोट की व्यवस्था की जाएगी।

– यह स्टैच्यू 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं में भी स्थिर खड़ा रहेगा और 6.5 तीव्रता के भूकंप को सहन कर सकता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …