Breaking News
Home / breaking / RSS और BJP के नौ कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

RSS और BJP के नौ कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

 

कन्नूर। केरल में थलास्सेरी अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने 2004 में कन्नूर सेंट्रल जेल के अंदर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता केपी रवींद्रन की हत्या के मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नौ कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अदालत ने आजीवन कारावास की सजा देने के अलावा प्रत्येक कार्यकर्ता पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में कुल 31 लोग आरोपी थे जिनमें से 21 को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी राकेश अभी भी फरार है।

न्यायाधीश पीएन विनोद ने पनूर के एसी पवित्रन (49), त्रिशूर जिले के वैदेनप्पल्ली के फालघुनन (49), सेंट्रल पोयीलूर के केपी रघु (50) और टी सुनी (43), अरकीनर के सनल प्रसाद (45), कुठुपराम्बा के समीप स्थित नारावुर के पीके दिनेशन (48) और के अनिल कुमार (47), मोकेरी के के ससी (49) और कोझिकोड जिले के बालुसरी के पीवी अशेकन (48) को उम्रकैद की सजा दी है।

पांचवा आरोपी दिनेशन और आठवां आरोपी सुनीकुठुपराम्बा के एसएफआई नेता सुधीश की हत्या समेत अलग-अलग मामलों में कन्नूर सेंट्रल जेल में पहले से ही आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। अन्य सात आरोपियों को पहले भी जेल की सजा सुनाई गई थी जिसे पूरा कर लेने के बाद उन्हें कन्नूर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया था और अब उन्हें अदालत के इस आदेश के बाद फिर से कन्नूर सेंट्रल जेल में डाला गया है।

गौरतलब है कि छह अप्रेल 2004 को जेल के सातवें ब्लॉक के सामने राजनीतिक झगड़े की वजह से कैदियों के दो गुटों की झड़प के दौरान कोझिकोड जिले के वडाकारा के नजदीक स्थित कक्कट के निवासी के पी रवींद्रन (47) पर हमला किया गया था। उस समय के पी रवीन्द्रन एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की की सजा काट रहा था।

लाठियों और पत्थरों से किए गए हमले में रवींद्रन के सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसके उस दिन बाद शाम को परियाराम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी। आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले में राजू और राघेश नाम के दो अन्य माकपा कार्यकर्ता भी घायल हुए थे जो वर्तमान में जेल की सजा काट रहे हैं। राज्य में किसी जेल के अंदर यह पहली राजनीतिक हत्या का मामला था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …