नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में एयर स्ट्राइक नहीं किया है। गुरुवार को इस सम्बंध में दिनभर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ती रही कि भारतीय सेना ने एक बार फिर पीओके में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इन खबरों का सेना ने खंडन किया है।
सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने पीओके में आतंकी लॉन्च पैड पर एयरस्ट्राइक संबंधी खबरों को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक भी गोली नहीं चली है और इस तरह की खबरें झूठी हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि सेना ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लॉन्च पैड को निशाना बनाया है। सेना ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर फायरिंग से संबंधित एक समाचार एजेंसी की ओर से दी गई खबर गलत है।
उन्होंने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर आज ना तो कोई फायरिंग हुई और न ही संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई घटना हुई। सेना का कहना है कि समाचार एजेंसी की यह खबर गत 13 नवंबर को हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के विश्लेषण पर आधारित है।