नई दिल्ली। अनुशासित कहलाई जाने वाली बीजेपी के असल अनुशासन की गुजरात विधानसभा चुनाव में पोल खुल रही है। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही विरोध खुलकर सामने आ गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं ने पार्टी को इस्तीफा सौंपना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इनकी मान मनोव्वल में जुटे हैं।
शनिवार शाम को भाजपा प्रवक्ता आईके जडेजा को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। बड़ी तादाद में भाजपा समर्थक पार्टी के मुख्यालय कमलम पहुंचे और शाह की मौजूदगी में विरोध दर्ज करवाया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाजपा हाय-हाय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए भाजपा दफ्तर को घेर लिया।
कार्यकर्ताओं के तेवर देख अमित शाह ने क्षत्रिय समाज को भरोसा दियाया लेकिन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन जारी रखा।
कांग्रेस छोड़कर आए, मिला टिकट
भाजपा ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 70 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कांग्रेस छोड़कर आए छह विधायकों के नाम भी शामिल है। पार्टी ने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को उनके निवार्चन क्षेत्र से टिकट दिया है।