Breaking News
Home / breaking / BJP नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा लापता

BJP नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा लापता

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा के लापता होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।

महिला वकीलों के एक समूह ने न्यायमूर्ति एनवी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करते हुए स्वत: संज्ञान लेने का उससे अनुरोध किया। महिला वकीलों ने दलील दी कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एलएलएम छात्रा लापता है।

पहले तो पीठ ने उन वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी, लेकिन वकीलों के जोर देने के बाद न्यायालय ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। इन महिलाओं ने इस बाबत मुख्य न्यायाधीश को भी चिट्ठी दी है। विशेष उल्लेख करने वाली वकीलों में शोभा गुप्ता, सुमिता हजारिका, मोनिका गोसाईं और शोमोना खन्ना शामिल हैं।

लापता छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द के खिलाफ अपने और अन्य लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एलएलएम छात्रा ने फेसबुक लाइव वीडियो के जरिये यह आरोप लगाए थे, लेकिन उसके बाद से वह लापता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …