News NAZAR Hindi News

BJP की वेबसाइट हैक, प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो से छेड़छाड़, अभद्र भाषा का इस्तेमाल

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट सेामवार को कथित रूप से हैक कर ली गई। वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो से छेड़छाड़ की गई। इसके साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसका पता लगते ही आईटी सेल में हड़कम्प मच गया। वेबसाइट को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

दरअसल जब भाजपा की वेबसाइट (http://www.bjp.org/) को खोला गया तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा है, जिसमें अभद्र भाषा लिखी गई है। इसके बाद वेबसाइट ऑफलाइन हो गई।

हाल ही भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्‍ट्रीय प्रमुख अरविंद गुप्‍ता ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट हैकर्स के निशाने पर है। उन्‍होंने बताया था कि पीएम की वेबसाइट पर दुनियाभर के हैकर्स की नजर है। इतना ही नहीं भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट भी उनके हिट लिस्‍ट में है। उनकी आशंका सच साबित हुई है।