जालंधर। फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर शुक्रवार को रिलीज हो गई। इसी के साथ पंजाब के लुधियाना और जालंधर शहर में युवा कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अनुपम खेर का पुतला भी जलाया। युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है।
इस फिल्म को भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत निर्मित करवाया है। भाजपा ने ये सब अपनी कमियों को छिपाने के लिए किया है।
जालंधर के बी.एम.सी.चौंक स्थित पी.वी.आर. के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और प्रशासन के बीच फिल्म को ना दिखाए जाने को लेकर बातचीत भी हुई। युवां कांग्रेस के कार्यकत्ताओं ने पी.वी.आर. के मैनेजर ओमकार से भी बातचीत की, जिन्होंने कहा कि वह अपनी मैनेजमैंट से बातचीत कर मसले को हल करने की कोशिश करेंगे।