Breaking News
Home / breaking / 7 कफन चोर पकड़े, बड़े पैमाने पर कपड़े-शॉल बरामद

7 कफन चोर पकड़े, बड़े पैमाने पर कपड़े-शॉल बरामद

 

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने श्मशान घाट व कब्रिस्तान से कफन व अन्य वस्तुओं की चोरी कर बाजार में बेचने वाले गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र व क्षेत्राधिकारी बडौत के नेतृत्व में बडौत पुलिस ने शमशान घाट व कब्रिस्तान से मुर्दो के कफन व वस्त्र चोरी कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है।

पुलिस ने इस मामले में सात लोगों प्रवीण कुमार जैन, आशीष उर्फ उदित जैन निवासी नई मण्डी बडौत, श्रवण शर्मा निवासी ग्राम शबगा, ऋषभ जैन निवासी पटटी चौधरान बडौत, राजू निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे बडौत, बबलू निवासी गुराना रोड बडौत व शाहरूख को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 520 सफेद व पीली चादर, 127 कुर्ते, सफेद कमीज 140, धोती सफेद 34, गर्म शाल रंगीन 12, धोती महिला रंग बिरंगी 52, रिबन के पैकेट 3, रिबन ग्वालियर 158, टेप कटर और अन्य सामान बरामद किया।

गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी शमशान घाट व कब्रिस्तान से मुर्दो के कफन की उतारी गई सफेद पीली चादरों व अन्य पहनने वाले वस्त्रों को धोकर उन्हें प्रेस कर ग्वालियर कम्पनी का फर्जी रिबन व स्टीकर लगाकर पुनः बाजार में बेचने का काम करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …