News NAZAR Hindi News

6 मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म

 
जींद। वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान जींद के छह मुस्लिम परिवारों ने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है। नरवाना के दनौदा कलां गांव में रहने वाले 6 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है।

दरअसल, बीते शनिवार को मुस्लिम परिवार के एक बुजुर्ग का देहांत हो गया था। मुस्लिम धर्म के अनुसार शव को दफनाया जाता है। मगर उन्होंने शव को दफनाने की बजाय उसका अंतिम संस्कार किया व अपने पूर्वजों के हिंदू धर्म में वापसी की घोषणा कर दी।

यह सभी परिवार इस्लाम धर्म होने के बावजूद भी वो अपना नामकरण हिंदी में करते थे, जबकि इस्लाम में नामकरण फारसी भाषा में किया जाता है। परिवार के सदस्य रमेश ने उनके पूर्वज हिंदू हुआ करते थे, मगर औरंगजेब के अत्याचारों से तंग आकर उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। अब शिक्षित नौजवान बच्चों को जब असलियत का ज्ञान हुआ तो पूरे परिवार ने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म को अपना लिया है।