News NAZAR Hindi News

30 रुपए का डिब्बाबंद खाना 10 रुपए में मिलेगा


वडोदरा। गुजरात सरकार ने निर्माण श्रमिकों के लिए नई योजना पेश की है। इसके तहत राज्य निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को डिब्बाबंद खाना सब्सिडी दर 10 रुपए में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने इसकी घोषणा की। इस योजना का नाम श्रमिक अन्नपूर्णा योजना होगा। इसके तहत निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को 10 रुपए में रोटी, सब्जी और दाल मिलेगी।

 

इस डिब्बाबंद भोजन की लागत 30 रुपए है लेकिन सरकार इस पर 20 रुपए की सब्सिडी देगी। यानी मजदूरों को 10 रुपए में यह मुहैया होगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।