News NAZAR Hindi News

3 हजार ईंटें लेकर राम मंदिर बनाने मुस्लिम पहुंचे अयोध्या

अयोध्या। विवादित श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण करने के लिए मुस्लिम कारसेवक मंच से जुड़े कई मुस्लिम 3 हजार ईंट लेकर अधिग्रहीत परिसर में पहुंचे। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग की इच्छा जताई। पुलिस ने उन्हें मंदिर बन्द होने के कारण भीतर जाने से रोक दिया।

विवादित श्री राम जन्मभूमि परिसर में गुरुवार देर शाम मुस्लिम कारसेवक मंच के कुछ सदस्य ट्रक में 3000 ईंट लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि वे रामलला के दर्शन करना चाहते हैं और मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं।

पुलिस ने उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी। पुलिस का कहना था कि इस समय मंदिर बंद है। इसलिए दर्शन और पूजन नहीं हो सकता है।

मंच के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि वे लोग लखनऊ से आए हैं और राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते हैै।

 

खान ने बताया कि मुस्लिम मंच के सदस्य बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर जिलों आदि से आए हैं और मंदिर निर्माण में इन ईंटों के माध्यम से कराना चाहते हैै।

मंदिर बंद होने और पुलिस के लौटाने पर वे लोग विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय कारसेवकपुरम्ं पहुँचे लेकिन उन्होंने भी कुछ करने में असमर्थता जता दी। निराश होकर कारसेवकों को बैरंग लौटना पड़ा।