Breaking News
Home / breaking / इस चाय वाले ने 6 लाख खर्च कर मोदी को दिया यह अनोखा तोहफा

इस चाय वाले ने 6 लाख खर्च कर मोदी को दिया यह अनोखा तोहफा

पटना। सफाई का महत्व जितना पीएम नरेंद्र मोदी समझते हैं, उतना ही समस्तीपुर जिले में एक चायवाला भी समझता है। उसने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करते हुए ने अपनी गाढ़े पसीने की कमाई के 6 लाख रुपये खर्च कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर नई मिसाल कायम पेश की है।

लोग अपने नाम के लिए मन्दिर, धर्मशाला आदि बनवाते आए हैं लेकिन चाय बेचने वाले कृष्ण कुमार उर्फ किसन ने शौचालय बनवाकर अनोखा सन्देश दिया।
जहां एक ओर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में शौचालय निर्माण को लेकर सरकार लोगों को जागरूक कर शौचालय निर्माण करवा रही है। वहीं,  कृष्ण कुमार ने अपनी कमाई से शौचालय का निर्माण कराया है।

शहर में चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले कृष्ण कुमार उर्फ किशन ने मोदी के अभियान में हाथ बंटाने का निर्णय किया। उसने अपनी कमाई के पैसे बचाकर सामुदायिक शौचालय और स्नान घर का निर्माण कर दिखाया।
हालांकि इस काम को पूरा करने के लिए किशन को 3 साल लगे और लगभग 6 लाख रुपये खर्च करने पड़े लेकिन उन्होंने स्वच्छता के प्रति अपने जज्बे को साकार करके ही दम लिया।

सबने सराहा

इस शौचालय का निर्माण होने से मोहल्ले की महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है और दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने भी उसे सम्मानित किया है। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा ने भी कृष्ण कुमार को सम्मानित किया है।

100 शौचालय का संकल्प

इस सम्मान से खुश चाय दुकानदार कृष्ण कुमार ने कहा कि आजीवन अपना योगदान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में देता रहूंगा एवं एक शौचालय नहीं, बल्कि  सौ शौचालय का निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाऊंगा।

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …