News NAZAR Hindi News

आईएस आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, 18 को भी ले मरा

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी बगदाद में वीरवार को उत्तरी प्रांत बाल्ख के गवर्नर अता मोहम्मद नूर के समर्थकों की सभा के पास आत्मघाती हमला हो गया। हमले में 18 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।


एक आत्मघाती हमलावर ने एक राजनीतिक सभा में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे लोगों के पास विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। हमलावर खैर खाना जिले के एक होटल में हो रही सभा में पैदल ही पहुंचा था। उसके बाद उसने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया।

मृतकों में सात पुलिसकर्मी और दो आम लोग शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

आईएस ने दावा किया है कि इस हमले को उसके लड़ाके ने अंजाम दिया हालांकि उसने इसकी पुष्टि के लिए कोई साक्ष्य नहीं दिया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि ताजिक जमीयत ए इस्लामी पार्टी के प्रमुख नूर हमले के समय सभा में उपस्थित थे या नहीं। मीडिया में दिखाई जा रही घटनास्थल की तस्वीरों में खून से लथपथ कई लाशें नजर आ रही हैं।