News NAZAR Hindi News

5 करोड़ कर्मचारियों को लगेगा झटका, PF पर ब्याज घटाने की तैयारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 5 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को झटका देने वाली है। पीएफ खाताधारक कर्मचारियों की जेब हल्की करने की तैयारी है। देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था का असर कर्मचारियों के पीएफ पर भी पड़ने वाला है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही पीएफ खाताधारकों के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाला है, जिससे उनको मिलने वाले ब्याज पर असर पड़ेगा। पीएफ राशि पर मिलने वाली ब्याज दर को चालू वित्त वर्ष के लिए कम किया जा सकता है।

 

ईपीएफओके सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक 23 नवंबर को होनी है। देशभर में ईपीएफओ के 5 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं।
बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ब्याज दर को 8.65 से घटाकर 8.50 प्रतिशत किए जाने पर विचार किया जा सकता है। वहीं, पिछले दिनों दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पीएफ जमाराशियों पर ब्याज दर के निर्णय के लिए न्यासियों के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है।

 

पिछले साल दिसंबर में सी.बी.टी. ने 2016-17 के लिए ब्याज दर को घटाकर 8.65 प्रतिशत तक कर दिया था। इससे पहले 2015-16 के लिए ब्याज दर 8.8 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें

घर बैठे जानिए आपका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं