नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को अजब वाकिया हुआ। एक छोटा सा बन्दर आसरा पाने पहुंच गया तो स्टाफ चौंक गया। यह बंदर कंधे पर चोट लगने के कारण बचता-बचाता राष्ट्रपति भवन जा पहुंचा था। कभी किसी कमरे में तो कभी किसी कॉरिडोर में ठिकाना तलाशता रहा। स्टाफ ने वाइल्ड लाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी। काफी मशक्कत से बंदर को पकड़ा गया। उसका उपचार कराया जा रहा है।
वन्यजीवों के लिए कार्यरत संस्था के अनुसार बंदर विशाल राष्ट्रपति भवन परिसर में शुक्रवार को घुसा था। वह सुरक्षा के लिए अस्थायी आश्रय की खातिर वहां घुसा था।
वाइल्ड लाइफ एसओएस विशेष परियोजना के प्रबंधक वसीम अकरम ने बताया कि टीम को घायल पशु को निकालने में सावधानी बरतनी पड़ी ताकि उसे और दर्द नहीं हो।
फिलहाल बंदर का उपचार चल रहा है। स्वस्थ होने और उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बंदर को किसी इंसान ने ही घायल किया। अपने बचाव के लिए वह राष्ट्रपति भवन चला आया।