पटना । इंटर बोर्ड में स्टेट टॉपर बने गणेश कुमार को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उसकी असली उम्र 24 नहीं 42 साल है। वह दो बच्चों का पिता है और चिटफंड कम्पनी के जाल में भी फंस चुका है।
उसने कैसे फर्जीवाड़े का जाल बुना, यह बेहद चौंकाने वाला है।
गणेश पहले गिरिडीह में चिटफंड कम्पनी में काम करता था।
कंपनी तो करीब 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गई लेकिन कंपनी में काम करने वाला गणेश बुरी तरह फंस गया। जिन लाेगों ने गणेश के माध्यम से कंपनी में पैसा लगाया था वे गणेश से पैसा मांगने लगे।
लोगों से बचने के लिए उसने झारखंड छोड़ दिया और समस्तीपुर में ट्यूशन पढ़ाकर अपना पेट पालने लगा।
…यूं आधी कर ली उम्र
गणेश को भविष्य के लिए अच्छी नौकरी की दरकार थी। इसलिए उसने दुबारा 2014 में नए सिरे से नौंवी में रजिस्ट्रेशन कराया। 2015 में मैट्रिक की परीक्षा और 2017 में इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ। इस परीक्षा में वह म्यूजिक के प्रैक्टिकल नंबर से स्टेट टॉपर बन गया।
दो बच्चों का पिता है गणेश
चिट फंड कंपनी में काम करने के दौरान ही 2005 में गणेश कुमार की शादी हुई। उसके दो बच्चे भी हो गये. बिहार बोर्ड के रिकार्ड के अनुसार वर्तामान में गणेश की उम्र 42 साल है. का गणेश कुमार दो बच्चे का पिता भी है। एक बच्चा पांच साल और दूसरा तीन साल का है। गणेश कुमार के उम्र छुपाने में कही ना कहीं स्कूल का भी हाथ था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संबंधित स्कूल के प्राचार्य पर भी प्राथमिकी करने कर निर्णय लिया है।