काबुल । अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान इस्लामिक स्टेट के 229 आतंकवादियों और उनके परिजनों ने आत्मसमर्पण किया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को 82 पुरुषों, 51 महिलाआें और 96 बच्चों ने आत्मसमर्पण किया। मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 542 आईएस आतंकवादी सरकारी सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
अफगानिस्तान के गृह मंत्री मसूद अंद्राबी ने रविवार को घोषणा की थी कि देश में आईएस को पराजित किया जा चुका है और साथ ही संकल्प लिया था कि जो छोटे संगठन बचे रह गये हैं, उनका भी जल्द ही खात्मा कर दिया जायेगा।
नांगरहार में अफगानिस्तानी सेना के आतंकवाद निरोधक अभियान के तेज होने के कारण आईएस आतंकवादी बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण कर रहे हैं।