News NAZAR Hindi News

शौचालय में बना रसोईघर, चौंक गए लोग

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना मजाक बनकर रह गई है। यहां अभियान के तहत एक घर में बने शौचालय को रसोईघर बनाए जाने का रोचक मामला सामने आया है।

दरअसल सरकारी अनुदान से कई घरों में शौचालय बनाए गए ताकि जिले को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कराया जा सके। लेकिन एक आदिवासी के घर में सरकारी मदद से बनाए गए शौचालय को उसने रसोईघर में तब्दील कर सबको चौंका दिया।

इस परिवारके सभी लोग पहले की तरह बाहर ही शौच के लिए जा रहे हैं जबकि नए बने शौचालय को रसोईघर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

50 फीसदी जगह यही हाल

देशभर में आधी जगह ऐसा ही हो रहा है। खासकर गांवों में। ज्यादातर जगह लोग पहले की तरह खुले में शौच कर रहे हैं। या तो उन्होंने नए बने शौचालयों पर ताला लगा रखा है या फिर उन्हें स्टोर रूम या अन्य रूप में काम लिया जा रहा है।