Breaking News
Home / breaking / शौचालय में बना रसोईघर, चौंक गए लोग

शौचालय में बना रसोईघर, चौंक गए लोग

add kamal

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना मजाक बनकर रह गई है। यहां अभियान के तहत एक घर में बने शौचालय को रसोईघर बनाए जाने का रोचक मामला सामने आया है।

Odf

दरअसल सरकारी अनुदान से कई घरों में शौचालय बनाए गए ताकि जिले को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कराया जा सके। लेकिन एक आदिवासी के घर में सरकारी मदद से बनाए गए शौचालय को उसने रसोईघर में तब्दील कर सबको चौंका दिया।

इस परिवारके सभी लोग पहले की तरह बाहर ही शौच के लिए जा रहे हैं जबकि नए बने शौचालय को रसोईघर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

50 फीसदी जगह यही हाल

देशभर में आधी जगह ऐसा ही हो रहा है। खासकर गांवों में। ज्यादातर जगह लोग पहले की तरह खुले में शौच कर रहे हैं। या तो उन्होंने नए बने शौचालयों पर ताला लगा रखा है या फिर उन्हें स्टोर रूम या अन्य रूप में काम लिया जा रहा है।

keva bio energy card-1

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …