Breaking News
Home / breaking / 172 हवाई यात्रियों की बाल-बाल बची जान, तेज हवा ने उड़ाए होश

172 हवाई यात्रियों की बाल-बाल बची जान, तेज हवा ने उड़ाए होश

 

मुंबई। केरल में तिरुवंनतपुरम से 172 यात्रियों को लेकर कोच्चि जा रहा एयर इंडिया का एक विमान तेज हवा की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उसे सुरक्षित उतार लिया गया। इससे सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग ने विस्तृत जांच की और 4 घण्टे बाद फ्लाइट आगे के लिए रवाना की।

एयर इंडिया की दिल्ली-तिरुवंनतपुरम-कोच्चि उड़ान ए 1467 जब तिरुवनंतपुरम से कोच्चि जा रही थी कि अचानक तेज हवा की चपेट में आ गई। विमान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में हड़कम्प मच गया।

 

विमान के उतरने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। इस वजह से वापस जाने वाली उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हो गई। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि 17 सितंबर को भी एयर इंडिया का एक विमान खराब मौसम में फंस गया था। विमान में 174 यात्री सवार थे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …