नई दिल्ली। मोदी सरकार का आर्थिक सुधार की दिशा में सबसे बड़ा कदम 30 की रात उठेगा और मध्यरात्रि देश में फिर से जश्ने आजादी जैसा मंजर होगा। यानी 30 जून और 1 जुलाई की मध्यरात्रि धूमधाम सेे GST लागू किया जाएगा। मोदी सरकार इसे आर्थिक आजादी के तौर पर पेश करने जा रही है।
खबरों के मुताबिक संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय हाल में 30 जून को आधी रात में देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार जीएसटी लॉन्च किया जाएगा। बिलकुल 14-15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि की तरह।
कार्यक्रम 30 जून रात को 11 बजे शुरू होगा जो आधी रात तक चलेगा। आधी रात को एक डंका बजाकर जीएसटी की शुरूआत की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता होंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी इसमें शामिल होंगे।
संसद के केंद्रीय हाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौ़ड़ा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल के सदस्य भी अतिथी होंगे। जीएसटी काउंसिल ने 17 बार बैठक कर इस कानून को बनाया है।