देहरादून। 14 जनवरी से हरिद्वार में होने वाले अद्र्ध कुंभ के दौरान लोगों को 15 मिनट के लिए फ्री वाई-फाई सर्विस मिलेगी। इस सुविधा के बाद घाट के किसी भी कोने से लाइव आरती देखी जा सकेगी। यह आइडिया डिजिटल इंडिया के कैंपेन से प्रभावित है। इसके लिए बीएसएनएल से बात की गई है। हालांकि इसके गलत इस्तेमाल होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा। हर की पौड़ी को वाई-फाई जोन बनाने के लिए 14 जगहों पर रायटर लगाए गए हैं। प्रोजेक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर ऋषिकेश के घाटों पर भी फ्री इंटरनेट दिया जाएगा।