News NAZAR Hindi News

11 जोड़ो का कराया मुफ्त ब्याह, ली दुआएं

कानपुर। क्लासिक स्टील समूह के तत्वावधान में सरसैया घाट स्थित गोकुलधाम धर्मशाला में रविवार को निःशुल्क 11 जोड़ो का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।  ये जोड़े विभिन्न समाजों के थे।

 

प्रातः 11 बजे से मंगल गीत गाए जाने लगे वर और वधू के वैवाहिक रस्मों का शुभारंभ हुआ।

इससे पूर्व क्लासिक स्टील समूह द्वारा पटना में 51 जोड़ों का, लखनऊ में 61 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न कराया जा चुका है।

सामूहिक बारात में बैंड बाजों के साथ सभी दूल्हे और उनके घर वाले नाचते गाते जेएनके इंटर कॉलेज कचहरी चौराहा से गोकुलधाम धर्मशाला के लिए चले। इसलिए यह बारात देखते ही बन रही थी। गोकुलधाम धर्मशाला में वधुओ का लगन मंडप की तैयारी होकर 11 मंडप सजाए गए जिसमें वधू के परिवार वालों ने मांगलिक रस्म पूरी कर बारात की अगवानी की।

 वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार करके वर जोड़ों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाया और तत्पश्चात 11 विद्वान पंडितों द्वारा सनातन धर्म विधि से सात फेरों की पवित्र बंधन में बंध गये।

इस अवसर पर महेश नंद गिरी, राधाकृष्ण मठ, मेयर जगत वीर सिंह द्रोण, डीएम कौशल राज शर्मा, कांतिलाल प्रेमजी, उदय गुप्ता, सुशील अरोड़ा, राकेश वर्मा, ज्ञानेंद्र विश्नोई, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।