सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क एक कार बर्फ पर फिसलकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह रामपुर में बतौर एल.एन.टी. मशीन ऑपरेटर कार्यरत था।
हादसा सुंदरनगर के दुर्गम पंचायत पौड़ाकोठी में देर रात हुआ। युवक रात भर खाई में ही पड़ा रहा, जिसे शुक्रवार सुबह लोगों ने मरा हुआ पाया। मृतक की पहचान पौड़ाकोठी पंचायत के शेष गांव निवासी 27 वर्षीय चेतराम पुत्र ब्रिकम दास के रुप में हुई है।
बीती रात चेतराम अपनी कार (एचपी 31 सी 2518) में सवार होकर रामपुर से घर आ रहा था। लेकिन वीरवार रात को भारी बर्फ बारी के चलते शेष गांव से मात्र 6 किलोमीटर दूर ठीहकर गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। हादसे के कारण चेतराम का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जिसके चलते परिजनों को रातभर तलाश करने पर इस संबंध में कोई पता नहीं चल पाया। सुबह करीब 9.30 बजे तलाश करने पर खाई में कार के बाहर चेत राम का शव पड़ा मिला।