Breaking News
Home / breaking / 10 लाख की घूस लेते इंस्पेक्टर और एसआई गिरफ्तार, मांगे थे डेढ़ करोड़

10 लाख की घूस लेते इंस्पेक्टर और एसआई गिरफ्तार, मांगे थे डेढ़ करोड़

नई दिल्ली। सीबीआई ने राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाने के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत और एसआई भूपेश कुमार को दस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने शिकायतकर्ता को झूठे मामले में न फंसाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसकी पहली किस्त 10 लाख रुपये लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा। दिल्ली पुलिस ने दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा बुराड़ी थानाध्यक्ष अजीत सिंह को लाइन हाजिर कर पुलिस उपायुक्त कार्यालय भेज दिया गया है।
सीबीआई को शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर अहलावत 1 करोड़ रुपये की रिश्वत पर राजी हो गया था। यह लेनदेन वह सब इंस्पेक्टर भूपेश कुमार के जरिये करवाने वाला था।

10 लाख रुपये की पहली किस्त लेने के लिए भूपेश कुमार आने वाला था। सीबीआई ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद सीबीआई ने इंस्पेक्टर अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के ठिकानों की तलाशी भी ली गई।

 

यह भी देखें : महिला ग्राहक ने पेट्रोल पंप पर क्यों किया हंगामा

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …