Breaking News
Home / breaking / 10 राज्य लू की चपेट में, अभी से मई-जून जैसे हालात

10 राज्य लू की चपेट में, अभी से मई-जून जैसे हालात

add kamal

नई दिल्ली। देश के करीब 10 राज्य अभी से लू की चपेट में आ गए हैं। वहां अभी से मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। मौसम के इस ‘गर्म बर्ताव’ से खुद मौसम विभाग भी हैरान है।

summer

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में लू चल रही है। राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में हालात अभी से गंभीर की श्रेणी में आ गए हैं। बाड़मेर, जैसलमेर और सीकर में लू का प्रकोप सर्वाधिक है। इनमें अधिकतम तापमान 43 से 44.4 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन राज्यों के दूरदराज के इलाकों में लू सर्वाधिक तीखी है। इसकी तीव्रता सामान्य से प्रचंड के बीच है। अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है।

keva bio energy card-2

कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को भी लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले दो महीनों में पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …