श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने गृह विभाग की तरफ से जारी की गई पर्यटकों के कश्मीर छोड़ने सम्बन्धी परामर्श को 10 अक्टूबर से हटाने का निर्णय लिया है।
राज्यपाल ने आज राज्य के हालात तथा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के मद्देनज़र सलाहकार और मुख्य सचिव के साथ बैठक की जिसके बाद उन्होंने इस निर्णय की घोषणा की।
मलिक ने राज्य से संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए हटाएं जाने के बाद सुरक्षा स्थिति को लेकर प्रतिदिन दो घंटे के लिए समीक्षा बैठक की है जिसके बाद उन्होंने आज यह निर्णय लिया है।
इसके अलावा पिछले छह हफ़्तों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में सभी सुरक्षा प्रतिबंध हटा दिए गए है। सरकार का कहना है कि वह घाटी में जल्द से जल्द जनजीवन को सामान्य करना चाहते है।
सरकार की तरफ से हाल ही में शिक्षण संस्थान, सड़क परिवहन खोलने इंटरनेट में राहत जैसे कई निर्णय भी लिए गए है।