Breaking News
Home / breaking / हुस्न के जाल में फंसा लेफ्टिनेंट कर्नल, ISI को दी गुप्त जानकारियां

हुस्न के जाल में फंसा लेफ्टिनेंट कर्नल, ISI को दी गुप्त जानकारियां

नई दिल्ली। हुस्न के जाल में फंसकर अपने देश की सुरक्षा खतरे में डालने के आरोप में गत दिनों वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह की गिरफ्तारी के बाद एक और सैन्य अफसर पर अंगुली उठी है। भारतीय सेना के इस लेफ्टिनेंट कर्नल को बुधवार को मिलिट्री इंटेलीजेंस ने एक बड़े अभियान के तहत जासूसी के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है। यह अफसर भी हनी ट्रेप का शिकार हुआ है।

 

जबलपुर की ईएमई यूनिट में पोस्‍टेड इस अफसर के घर पर इंटेलिजेंस ने मंगलवार रात छापा मारा था। इस ऑफिसर पर शक है कि इसने पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआईए के हनी ट्रैप में फंसकर कुछ अहम जानकारियां दुश्‍मन को दी हैं।

मालूम हो कि इससे पहले 9 फरवरी को वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …