Breaking News
Home / breaking / हिन्दी फिल्म देखकर नाबालिग नौकर ने फिरौती के लिए किया बच्चे को अगवा

हिन्दी फिल्म देखकर नाबालिग नौकर ने फिरौती के लिए किया बच्चे को अगवा

add kamal

नई दिल्ली। हिन्दी फिल्म देखकर एक नाबालिग नौकर ने दाल कारोबारी के चार वर्षीय बेटे को फिरौती के लिए अगवा कर लिया। 17 साल का आरोपी नौकर मासूम को छोड़ने की एवज में तीन लाख रुपये मांगने लगा।

kidnapping

कल्याणपुरी थाने में मामले की शिकायत की गई। टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को बरेली के इंपीरियल मॉल के पास से दबोच लिया। मासूम को सकुशल मुक्त कराकर दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली ले आई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि भाभी के घर से निकलने के बाद वह दिल्ली आया था। यहां एक फिल्म देखकर उसने रुपयों के लालच में अपने मालिक के बेटे को अगवा कर रुपये मांग लिये। रुपये लेकर वह घूमने के लिए मुंबई जाना चाहता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

keva bio energy card-1

पूर्वी जिले के डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर कल्याणपुरी के दाल कारोबारी का चार वर्षीय बेटा गायब हो गया। कारोबारी का परिवार शाम तक मासूम की तलाश करता रहा। इस बीच शाम करीब 7.00 बजे मासूम के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इसी बीच रात 9.34 बजे, 9.57 और देर रात 12.06 बजे मासूम को अगवा करने के संबंध में कॉल आई कॉल में बच्चे को छोड़ने की एवज में तीन लाख रुपये की डिमांड की गई।

आरोपी ने रुपये लेकर परिवार को बरेली बुलाया। पुलिस को सूचना देने पर बच्चे को मारने की धमकी दी गई। इधर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता किया तो वह बरेली की मिली। फौरन एक टीम बरेली रवाना हो गई।

मंगलवार सुबह करीब 4.00 बजे मासूम को सकुशल बरामद कर आरोपी नाबालिग को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुछ समय पूर्व आरोपी के यहां काम करता था। लेकिन वह काम छोड़कर वापस अपने घर बदायूं चला गया।

तीन माह पूर्व जब उसकी मां की मौत हो गई तो उसके साथ बुरा सलूक होने लगा। कुछ दिनों पूर्व उसकी भाभी ने उसे पिटाई कर घर से निकाल दिया था। वह वापस दिल्ली आ गया। उसने कारोबारी के पास दोबारा नौकरी शुरू कर दी।

इस बीच उसने एक हिन्दी फिल्म देखी जिसमें चार लोग एक बच्चे का अपहरण कर रुपये मांग लेते हैं। उसे देखकर ही आरोपी ने अपहरण की योजना बनाई और बच्चे को बहला-फुसला अपने साथ बरेली ले गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …