Breaking News
Home / breaking / हाफ पैंट पहनकर परीक्षा देने आई छात्रा, अफसरों ने रोक दिया

हाफ पैंट पहनकर परीक्षा देने आई छात्रा, अफसरों ने रोक दिया

तेजपुर। असम से एक अनोखा मामला सामने आया है। 19 वर्षीय एक लड़की शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पर गई तो अधिकारियों ने उसे परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। बाद में उसे चादर में लिपटकर परीक्षा देनी पड़ी।
हुआ यह कि गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में असम कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने के लिए विश्वनाथ जिले से एक छात्रा तेजपुर के कुंदरबाड़ी में परीक्षा केंद्र पर पहुंची। उसने हाफ पैंट पहन रखी थी।
उसने परीक्षा अधिकारियों को अपने दस्तावेज दिखाए, तो उसे कपड़े बदलकर ही हॉल में वापस आने के लिए कहा गया। अधिकारियों के इस व्यवहार से शर्मिंदा और अपमानित लड़की ने अपने पिता को फोन कर उसके लिए एक जोड़ी पैंट खरीदने की कोशिश की।
जब पिता ने अपनी बेटी को परीक्षा में बैठने देने के लिए परीक्षा के निरीक्षक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो निरीक्षक ने इंकार कर दिया। इससे पहले कि उसके पिता कपड़े ला पाते, किसी लड़की ने उसे पर्दे में लपेट दिया, क्योंकि देर हो रही थी और फिर उसे परीक्षा के लिए बैठाया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …