चमोली। ज्येष्ठ में पूरा देश भले ही भीषण गर्मी में तप रहा हो लेकिन पहाड़ों पर बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम खराब है और कई जगह बारिश हो रही है।
शुक्रवार को पहाड़ी चट्टान टूटकर गिरने से विष्णुप्रयाग के नजदीक जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच हाथी पहाड़ में 50 मीटर की दूरी तक हाईवे टूट गया। इससे बदरीनाथ यात्रा बाधित हो गई। करीब 1800 तीर्थयात्री रास्ते में फंसकर रह गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी तीर्थयात्रियों ने बताया कि वे वाहनों में हाथी पहाड़ क्षेत्र से गुजर रहे थे कि हाईवे पर अचानक चट्टान आ गिरी। इससे हाईवे धंस गया और रास्ता बंद हो गया। सूचना पर स्थानीय प्रशासन पहुंच गया और एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई। प्रशासन ने यात्रियों को आगे बढऩे से रोक दिया। यात्रियों ने आसपास के होटलों में शरण ली है।
सीएम ने लिया जायजा
हाईवे बाधित होने और बदरीनाथ यात्रा रुकने की सूचना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों से बचाव कार्य की रिपोर्ट ली। सीएम ने बताया कि 1800 यात्री फंसे हुए हैं। आसपास के होटल संचालकों को पाबंद कर दिया गया है कि वे यात्रियों से एक दिन का किराया न लें। बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। संभवत: शनिवार रात तक हाईवे खोल दिया जाएगा।
चमोली के डीएम आशीष जोशी ने बताया कि गुरुवार रात को बदरीनाथ क्षेत्र में बारिश हो रही थी। शुक्रवार को मौसम खुल गया। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच हाथी पहाड़ नाम जगह पर पहाड़ी दरकने लगी। देखते ही देखते मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर गिरने लगे। इससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया।
हेल्पलाइन नंबर
चारधाम यात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बदरीनाथ मार्ग से लेकर यात्रा मार्ग की स्थिति की अपडेट इन नंबरों पर ली जा सकती है।
0135-2559898, 0135-2552626, 0135-2552627 और 0135-2551364.