Breaking News
Home / breaking / हाथी ने दो मकानों को तहस नहस किया, चावल खाकर मिटाई भूख

हाथी ने दो मकानों को तहस नहस किया, चावल खाकर मिटाई भूख

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात हाथियों के दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने दो मकानों को तहस नहस कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूर स्थित गांव जुनवानी में अपने दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। उसने ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचाया। घर में रखे चावल खा लिए। हाथी के उत्पात से घबराए लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही हाथी ने बंगुरसिया गांव में भी एक मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था और घर के अंदर रखे करीब 3 बोरी चावल को भी खा लिया था।
हाथी के द्वारा एक के बाद एक इस तरह मकानों को नुकसान पहुंचाये जाने से अब ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव के जंगलों में 15 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं।
बीती रात हाथी द्वारा 2 मकानों को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नुकसान का आकलन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

अमरनाथ यात्रियों पर महंगाई की मार,  टेंट में रहने का किराया बढ़ाया

अनंतनाग। अमरनाथ यात्रियों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। पूरी यात्रा में भक्तों के …