News NAZAR Hindi News

हाईटेक डिवाइस लगी बनियान पहनकर परीक्षा देने पहुंचा


चंडीगढ । ओम इंस्टीट्यूट में रेलवे भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक तरीके से नकल करने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। एक स्टूडेंट हाईटेक डिवाइस लगी बनियान पहनकर परीक्षा देने पहुंचा था। उसने ईयर फोन वायर को बनियान में छिपा कर रखा था। वह अपने बैग में ब्लू टूथ से कनेक्ट करने का सारा सामान लिए हुए था। उसके पास एक नहीं, तीन मोबाइल थे। मगर उसकी चालाकी काम नहीं आई। शक के आधार पर गार्ड ने उसे पहले ही पकड़ लिया। फिर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

करीब तीन घंटे तक रेलवे पुलिस और सदर थाना पुलिस के कर्मियों के बीच सलाह-मशविरा होता रहा कि इस युवक ने किस स्तर का अपराध किया है और उसके खिलाफ कैसी कानूनी कार्रवाई बनती है। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उस युवक को यूएमसी केस बनाकर जांच पूरी कर दी गई। हरियाणा में हाईटेक नकल के पहले कई मामलों का खुलासा हो चुका है, इसके बावजूद हिसार पुलिस ने इसे सामान्य मामला ही माना। बारीकी से तहकीकात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। कई ऐसे सवाल थे, जिनके जवाब तलाशे जाने बाकी थी। बहरहाल, सदर थाना पुलिस और रेलवे भर्ती बोर्ड के पर्यवेक्षक ने यूएमसी केस कहकर पल्ला झाड़ लिया है।ओम इंस्टीट्यूट में पिछले करीब एक सप्ताह से रेलवे भर्ती की अॉनलाइन परीक्षा चल रही है। पहले यहां पर फर्जी परीक्षा के दो मामले पकड़ में आए थे। रविवार को तीसरा मामला सामने आया। परीक्षा शुरू होने के बाद एक युवक केंद्र से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। युवक ने एक पिट्ठू बैग टांगा हुआ था और गले में इनविजिलेटर कार्ड लटकाया हुआ था। गार्ड ने जब उससे बाहर जाने की वजह पूछी तो वह सकपका गया। शक के आधार पर उसका बैग चैक किया तो उसमें फोन, ब्लू टूथ, दवाइयां और कुछ पहचान पत्र मिले। इसके बाद उसके कपड़ों की तलाशी ली गई ताे वह ईयर फोन वायर वाली बनियान पहने हुआ था।