नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सोने की 32 छड़ें बरामद कीं जिसका वजन करीब 5.9 किलोग्राम है।
सीआईएसएफ के अनुसार सोमवार को रात करीब 11 बजे सीआईएसएफ के एक जवान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर इंटरनेशनल ट्रांसफर एरिया में एक ट्रॉली बैग के साथ एक पॉलीबैग लावारिस हालत में देखा।
उसने इसकी सूचना तुरंत सीआईएसएफ के प्रभारी को दी जो मौके पर पहुंचे और उस क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सीआईएसएफ दल ने सुरक्षा की दृष्टि से बैगों की जांच की। इनमें किसी खतरनाक वस्तु के न होने की पुष्टि होने पर इन बैगों को हवाई अड्डा प्रबंधक की मौजूदगी में खोला गया।
ट्रॉली बैग में 32 सोने की छड़ें मिलीं जिसका वजन करीब 5.9 किलोग्राम है। इसकी कीमत करीब 1.78 करोड़ रुपए आंकी गई। सीआईएसएफ और सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच पर पता चला कि एक यात्री जो एयर इंडिया के विमान से हांगकांग से यहां आया था वो यहां बैग को छोड़कर चला गया।