बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो के दो विमान आसमान में आमने-सामने आ गए। इनमें से एक विमान का संचालन कोयंबटूर-हैदराबाद के बीच था तो दूसरे का बेंगलुरु-कोच्चि के बीच। यह घटना मंगलवार को हुई लेकिन इसको लेकर गुरुवार को बयान जारी किया गया।
10 जुलाई को बेंगलुरु के आसमान के ऊपर उड़ान भर रहे 2 इंडिगो एयरलाइंस के विमान एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए।
गनीमत रही कि सही समय पर सतर्कता बरती गई और हादसा होने से टल गया। दोनों विमान की दूरी हवा में महज 200 फीट की दूरी पर थी। मामले की जांच चल रही है। फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लगी है कि किसकी वजह से यह चूक हुई थी।
इससे पहले
दो मई को भी ढाका एयर स्पेस में एयर डेक्कन और इंडिगो एयर लाइंस के विमानों के बीच हवा में टक्कर होते-होते बची थी। सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों के पायलट को एक स्वचालित चेतावनी प्रणाली से इस बारे में सूचना मिली और हादसा टल गया था।