Breaking News
Home / breaking / हवाई जहाज के जेट ब्लास्ट से महिला उछली, सिर फटने से मौत

हवाई जहाज के जेट ब्लास्ट से महिला उछली, सिर फटने से मौत


नई दिल्ली। भारत मे पिछले दिनों एक हवाई जहाज से छोड़े हए जेट ब्लास्ट से बस के कांच फूटने और यात्री घायल होने का समाचार आपने पढ़ा होगा। इसी तरह गत दिवस एक घटना कैरेबियन द्वीप समूह में सिंट मार्टेन नाम के एक छोटे से देश के मशहूर माहो बीच पर घटित हुई।

यहां 57 साल की एक महिला को हवाई जहाज के इंजन से निकलने वाली हवा की राह में खड़े होने का रोमांच जानलेवा साबित हुआ।

जेट ब्लास्ट यानी हवा के जोरदार धक्के ने इस महिला को जोर से उछाल दिया और उसका सिर कंक्रीट से जा टकराया। इससे लगी चोट से उसकी मौत हो गई।

प्रिंसेज जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस बीच के बेहद नजदीक है। टेक ऑफ करते हुए जहाज हवा का तेज गुबार बीच की तरफ छोड़ते हैं।

 

माहो बीच पर इस जेट ब्लास्ट का मजा लेने के लिए पर्यटक एयरपोर्ट और बीच के बीच बनी फेंस यानी बाड़ के पास ही खड़े रहते हैं। उनके लिए रोमांचक अनुभव होता है। इसे फेंस सर्फिंग कहते हैं। यह महिला भी अपने परिजन के साथ इसका मजा लेने पहुंची थी कि अचानक जेट ब्लास्ट ने उसे उछाल दिया।

प्रशासन ने इस जगह पर चेतावनी देते कई बोर्ड भी लगा रखे हैं लेकिन रोमांच के चक्कर मे पर्यटक अक्सर इन चेतावनियों को अनदेखा कर देते हैं। जेट ब्लास्ट में इतनी ताकत होती है कि कभी-कभी यह पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंकता है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …