News NAZAR Hindi News

हरियाणा में स्थिति बिगड़ रही, कोर्ट ने दी गोली चलाने की छूट

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम 800 गाड़ियों के काफिले के साथ थोड़ी ही देर में पंचकूला कोर्ट पहुंचने वाले हैं। उनका काफिला अम्बाला से क्रॉस कर गया है। यहां राम रहीम के अनुयायियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। उनके कई समर्थक उन्हें रोकने के लिए गाड़ियों के आगे लेट गए। पुलिस ने उन्हें वहां से तुरंत हटा लिया।

डेरा प्रमियों का कहना है कि वे डेरा प्रमुख के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें रोका जिसके बाद दोनों में झड़प हुई।


इससे पहले रास्ते में बाबा के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। उधर हाईकोर्ट ने प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ कहा है कि बाबा के समर्थकों की भीड़ को जबरन हटाया जाए। गोली चलानी पड़े तो चलाए। किसी भी नेता को पंचकूला में नहीं घुसने दिया जाए। किसी भी नेता की इस मामले में कोई भूमिका है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।