कुशीनगर। जिले के कसया में 10 जनवरी को हुई सिनेमाहाल मालकिन बबीता तुलस्यान का हत्यारोपी पति हत्या के बाद बेटियों संग बैठकर शतरंज खेल रहा था।
यही नही हत्यारोपी ने कांड में कबाड़ियों को फंसाने की कोशिश की। पर कोई चाल कामयाब नही हुई और एक सप्ताह बाद पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर सच उगलवा लिया। आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड पर पड़ें कई रहस्य उजागर हुए। पवन ने बेटियों के बयान के विपरीत जाकर खुद को तीन घंटे से बाजार में होना बताया था। यही से पुलिस का शक पवन पर पुख्ता हो गया था।
पुलिस को दिए बयान में पवन ने बताया है कि 15-20 दिनों से पत्नी की हत्या का प्लान बना रहा था। पत्नी का घरेलू व व्यावसायिक कार्यो में दखल देना, मायके की ओर झुकाव और मायके के लोगों को धन देना उसके बर्दाश्त से बाहर हो गया था।
कबाड़ियों को फंसाने की पीछे के कारण पर पर्दा उठाते हुए पवन ने बताया कि सिनेमाहाल बंद होने के कारण पुराने सामानों की खरीददारी के लिए कबाड़ी आने लगे थे। बबीता ही उनसे मोलभाव कर करती थी।
पवन के दिमाग में आइडिया आया था कि सिनेमाहाल के अंदर पत्नी की हत्या कर घटनास्थल को ऐसा बना दे ताकि पुलिस का शक कबाड़ वालों पर जाए। पवन ने इसके लिए सिनेमाहाल के पीछे पड़े कूड़े के ढ़ेर से मफलर, जैकेट, टोपी आदि लाकर घटनास्थल खून से सानकर रख दिया था। पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि पुलिस की सभी तथ्यों की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।