अमृतसर। सिखों की आस्था के प्रमुख केंद्र स्वर्ण मन्दिर में डांस करते वीडियो बनाकर ‘टिक टॉक’ पर अपलोड करना हरियाणा के 2 युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया है। गत 25 अप्रैल की रात ये दोनों दोस्त यमुनानगर से श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करने आए थे।
श्री हरमंदिर साहिब के सिक्योरिटी मैंबर हरिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 25 अप्रैल की रात को दोनों युवकों ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर के पास मोबाइल फोन से एक्टिंग व डांस करते हुए वीडियो बनाया और उसे ‘टिक टॉक’ पर अपलोड कर दिया।
इसका पता लगते ही श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। पुलिस के अनुसार टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करने वाले सर्बजीत सिंह व मंदीप सिंह दोनों दोस्त हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें
गोल्डन टेम्पल में बनाया टिक-टॉक वीडियो, गर्ल्स को मांगनी पड़ी माफी