Breaking News
Home / breaking / स्वर्णकाल तब आएगा जब सभी राज्यों में बीजेपी सरकारें होंगी : शाह

स्वर्णकाल तब आएगा जब सभी राज्यों में बीजेपी सरकारें होंगी : शाह

add kamal

भुवनेश्वर। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ़ कहा है कि देश में स्वर्णकाल तब आएगा जब सभी राज्यों में बीजेपी की सरकारें होंगी।

amit shah 1

मिशन ओडिशा में जुटी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष शाह ने जहां पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी, वहीं 2019 में होने वाले ओडिशा विधानसभा चुनाव की रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कार्यकारिणी बैठक में अमित शाह के भाषण का संवाददाताओं को ब्यौरा दिया। शाह के हवाले से कहा कि राजनीतिक विश्लेषक दो तिहाई बहुमत को बड़ी जीत बताते आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी की जीत से विश्लेषण के पैमाने बदल गए हैं।

bjp

बैठक में अमित शाह ने कहा कि लोग कहते हैं कि यह भाजपा का स्वर्णिम समय है पर मैं कहता हूं कि स्वर्णिम समय तब आएगा जब केरल, बंगाल, ओडिशा आदि सभी राज्यों में भाजपा की सरकार होगी। अब जब हमें लगातार विजय मिल रही है तब हमारे अंदर आलस्य का निर्माण न होने पाए, बल्कि विस्तार की प्यास हमें परिश्रम की पराकाष्ठा की प्रेरणा दे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘अभी तक ये आधार रहता था कि बीजेपी कांग्रेस को तो हरा सकती है, लेकिन क्षेत्रीय दल को नहीं हरा सकती. यूपी ने इसे गलत साबित कर दिया।

keva bio energy card-1

हारे दलों को नसीहत

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, हम ये अपेक्षा करते थे कि हारे हुए दल ईमानदारी से हार को स्वीकार करेंगे, लेकिन अब वे ईवीएम में हार का बहाना खोज रहे हैं।

 

इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। मोदी सरकार के तीन साल का लेखाजोखा पेश किया गया और कामयाबियों के लिए पीठ थपथपाई गई।

इसके साथ ही केंद्र सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, उनको और अच्छी तरीक़े से अमलीजामा पहनाने पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार की योजनाओं को और अच्छी तरीक़े से ग़रीब तक पहुंचाने के मुद्दे पर भी जोर दिया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …