बगदाद। एक आत्मघाती हमलावर ने एएफपी इराक की राजधानी के दक्षिणी भाग में स्थित एक गांव में फुटबॉल मैच के बाद भीड़ के बीच खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में 30 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हो गए। हमले में शहर के मेयर भी मारे गए हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
गांव के पुलिस कप्तान अल-असरिया ने बताया कि जब लोग विजेता को ट्रॉफी दे रहे थे, उसी दौरान हमलावर ने भीड़ में खुद को उड़ा लिया। गांव सिकंदरिया शहर के पास ही स्थित है। पुलिस कप्तान ने बताया कि विस्फोट में 65 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।