Breaking News
Home / breaking / स्कूल से लौट रहे 11 छात्रों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत, 6 घायल

स्कूल से लौट रहे 11 छात्रों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत, 6 घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के भद्रक जिले में रानीतल चक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 11 छात्रों को कुचल दिया, जिसमें पांच की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि पांच छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल छात्रों को भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए अनुग्रह राशि और घायल छात्रों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

 

पटनायक ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। छात्र राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे विद्यालय से वापस आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने टायरों में आग लगाकर राजमार्ग बंद कर दिया। उन्होंने 10 पहिये वाला ट्रक भी जला दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और सहायक फरार हो गए।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …