Breaking News
Home / breaking / स्कूल में लगी आग, 23 बच्चों सहित 25 की दम घुटने से मौत

स्कूल में लगी आग, 23 बच्चों सहित 25 की दम घुटने से मौत


नई दिल्ली। मलेशिया का एक धार्मिक स्कूल आज सुबह आग लगने से 23 बच्चों सहित 25 लोगों की कब्रगाह बन गया। धुंए से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है। सम्भवतः यह देश में अभी तक हुई आगजनी की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है।
हादसा राजधानी कुआलालम्पुर के मध्य में स्थित ‘ताहफिज दारूल कुरान इत्तेफाकियाह’ नामक दो मंजिला इमारत में हुआ। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पहले वहां भयानक तबाही मच चुकी थी।अग्निशमन एवं बचाव विभाग के निदेशक खीरुदीन द्रहमान ने हादसे में 23 छात्रों और दो वार्डन के मारे जाने की पुष्टि की है।

आशंका है कि इन लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने या आग में फंस जाने के कारण हुई। आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सरकार के संघीय प्रदेशों के उप मंत्री लोगा बाला मोहन ने कहा कि बीते कुछ सालों में हुई आगजनी की यह सबसे भीषण घटनाओं में से एक है। अधिकारी तत्काल आग लगने के कारणों का पता लगाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …