छात्रा की शिकायत के मुताबिक प्रभारी प्रचार्य लगातार फोन पर उसे परीक्षा में पास कराने का यह कह कर ऑफर देता रहा कि वह उसके साथ संबंध बनाए।
मामला उस समय उजागर हुआ जब छात्रा के परिजनों ने परीक्षा नहीं देने की बात पूछी तब पीड़िता ने प्रताड़ना की सारी सच्चाई बताई। जिसके बाद परिजनो ने पीड़िता को चेन्द्रा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार नहीं किया। जिसके बाद जिले के एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने बताया कि आरोपी प्राचार्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।