ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट सहित लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम के तमाम घाटों पर लाखों लोगों ने कड़ाके की ठण्ड के बावजूद डुबकी लगाकर गरीबों में दान दक्षिणा बांटी तो वहीं दूसरी ओर तमाम आश्रमों व मन्दिरों में स्थानधारीयों द्वारा सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए देश के विभिन्न प्रांतो से लाखों लोग एक दिन पूर्व ही ऋषिकेश पहुंचने प्रारम्भ हो गये थे। जिसके कारण नगर की यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हुई।
पड़ोसी देश नेपाल सहित देश के विभिन्न प्रांतों पंजाब ,उ.प्र., हरियाणा, हिमाचल के अतिरिक्त कुमाऊ मण्डल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। हजारों लोगों ने गंगा तट पर स्नान कर अपने जनेऊ बदलने व धारण करने की परंपरा का भी विधि विधान से निर्वहन किया। तो वहीं नगर पालिका द्वारा त्रिवेणी घाट पर कड़ाके की ठण्ड से बचाने के लिए जहां किसी प्रकार के अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिससे स्नान करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
गंगा महासभा द्वारा त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालु महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। स्नान के उपरान्त प्रसाद वितरण भी किया गया। गंगा महासभा के महामंत्री राहुल शर्मा के संचालन में त्रिवेणी घाट पर विशेष व्यवस्थाएं भी की गई। वहीं अर्द्धकुम्भ मेले के चलते तमाम घाटों पर पैरामिलिट्री फोर्स सहित स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गए थे।