Breaking News
Home / breaking / सोनू सूद पर केस दर्ज, इमारत को बिना परमिशन होटल में किया तब्दील

सोनू सूद पर केस दर्ज, इमारत को बिना परमिशन होटल में किया तब्दील

 
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर और मजदूरों के मसीहा के रूप में फेमस सोनू सूद अब शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। उनके खिलाफ बीएमसी ने केस दर्ज कराया है। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जुहू स्थित 6 मंजिला इमारत को बिना इजाजत लिए होटल में बदल दिया है। बीएमसी का कहना है कि सोनू के खिलाफ महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
बीएमसी ने 4 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने शक्ति सागर नामक बिल्डिंग को अनुमति लिए बिना ही होटल में बदल डाला है। यह एक रिहायशी बिल्डिंग है और इसका इस तरह से व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता।
यही नहीं, सोनू पर कुछ और आरोप भी लगाए गए हैं। कहा गया है कि उन्होंने इमारत का कुछ हिस्सा बढ़ा लिया है और बदलाव भी कर लिए हैं जो कि गलत है। सोनू का कहना है कि उन्होंने बीएमसी से परमिशन ली थी और महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …