News NAZAR Hindi News

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू । जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर स्थित सेमपोरा (पांपौर) में शनिवार को आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर घात लगाकर किया गया हमला तथा मुठभेड आज सोमवार को भी जारी है। इस मुठभेड में सेना के 2 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि इस बीच एक आंतकी भी मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के 48 घंटे बाद अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड में सेना के 2 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है।
सेना ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। जबकि 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। रविवार देर शाम तक कैप्टन तुषार महाजन के शहीद होने की पुष्टि हुई है। ईडीआई इमारत में छिपे हुए आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है। 10 अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं।