News NAZAR Hindi News

सूरत में भूकंप के झटकों से दहशत, जानमाल का नुकसान नहीं

सूरत। गुजरात के सूरत में शनिवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लोगों में दहशत फैल गई।

 भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि भूकंप तड़के करीब 4 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र दक्षिण गुजरात में सूरत से 29 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।

जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आईएसआर ने बताया कि भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके सूरत शहर तथा आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।

गुजरात झेल चुका है त्रासदी

साल 2001 में गुजरात भूकंप त्रासदी झेल चुका है। इसे भुज भूकंप के नाम से भी जाना जाता है। 26 जनवरी 2001, भारत के 51 वें गणतंत्र दिवस की सुबह 08:46 बजे भूकंप आया और 2 मिनट से अधिक समय तक चला। इसका केंद्र भारत के गुजरात के कच्छ जिले के भचौ तालुका में चबारी गांव के लगभग 9 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में था। इससे हजारों लोग मारे गए और हजारों करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी नष्ट हो गई थी।